Raigarh Nagar Nigam Election 2025 Result List: Raigarh Nikay Chunav Results मे BJP ने पहली बार एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. क्योंकि रायगढ़ में पहली बार कोई चाय वाला रायगढ़ का मेयर बनेगा. भाजपा ने मेयर उम्मीदवार के लिए जीवर्धन सिंह चौहान को चुनाव में खड़ा किया था.
आज जीवर्धन सिंह चौहान ने सारी रिकॉर्ड तोड़ते हुए रायगढ़ में जीत हासिल कर ली है. चौहान जी 29 साल से भाजपा कार्यकर्ता थे वह चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
Read More : RRB Group D 32438 Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी पदों पर बंपर भर्ती
जीवर्धन सिंह चौहान रायगढ़ शहर में एक ठेला में चाय बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं. नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के समय छत्तीसगढ़ के मुख्य श्री विष्णु देव सहाय ने उनकी दुकान आकर अपने हाथों से चाय बनाई थी और छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी उनकी दुकान आकर अपने हाथों से चाय बनाई थी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उनको जीतने के लिए कड़ी मेहनत किए एवं इसी मेहनत का फल आपके सामने है.
Raigarh Nagar Nigam Election 2025 Result Lis
बीजेपी के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन सिंह चौहान ने कांग्रेस की जानकी काटजू को हराया. जानकी काटजू इसके पहले 2020 में रायगढ़ की पहली महिला मेयर बनी थी. जयवर्धन सिंह चौहान ने 33000 वोटो से जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवार जानकी काटजू को 21946 वोट मिले हैं.
वर्तमान में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं. वर्ष 2004 से 2005 तक भाजयुमो के नगर मंत्री भी रहे. और 2010 में रायगढ़ के एल्डरमैन भी रह चुके हैं.
जीवर्धन सिंह चौहान का जीवन परिचय
जीवर्धन सिंह चौहान का जन्म 6 जनवरी 1979 को हुआ जिनके पिता स्वर्गीय किशोरी लाल चौहान थे. इन्होंने अपनी लाइफ सेटल करने के लिए रायगढ़ के माल धक्का रोड के पास एक ठेले पर चाय और बेचकर अपना जीवन यापन करते है. 1996 में भाजपा के सदस्य भी थे.
जीवर्धन सिंह चौहान का लाईफ
1998 – वार्ड अध्यक्ष बने
2004- भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर कार्यकारिणी में शामिल हुए.
2008 में भाजमुयो के नगर महामंत्री बने.
2011 में नगर अध्यक्ष बनाया.