Daily Current Affairs February 2025 : सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आज के 8 फरवरी 2025 के Current Affairs का जवाब दीजिए.
8 February 2025 current affairs भारत के किसी भी राज्य से हैं तो सभी सरकारी एग्जाम में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और सरकारी एग्जाम पास होना है तो आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स आपके लिए लेकर आए हैं नीचे जरुर पढ़िए
Read More : CG ADEO Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में ADEO पदों पर बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
Current Affairs February 2025 Question Answer :
Q.1- 9वें एशियाई शीतकालीन खेल कहां शुरू हुए हैं?
जवाब – चीन
Q. 2- अमेरिका के बाद अब किस देश ने WHO से बाहर निकलने का फैसला किया है?
जवाब – अर्जेंटीना
Q. 3- किसने अपना नाम बदलकर Eternal किया है?
जवाब – Zometo
Q. 4- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले5वें गेंदबाज कौन बने हैं?
जवाब – रविंद्र जडेजा
Q. 5- FIFA ने किस देश के फुटबाल महासंघ को निलंबित कर दिया है?
जवाब – पाकिस्तान
Q. 6- हाल ही में किस देश ने हेट क्राइम को रोकने के लिए सख्त कानून पारित किए हैं?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया
Q. 7- कौन सा राज्य विरासत योजना के तहत 60 गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा?
जवाब – उत्तराखंड
Q. 8- RBI ने रेपो रेट में कितने प्रतिशत की कटौती की है?
जवाब – 0.25%
Q. 9- हाल ही में आठवें ग्लोबल बंगाल व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
जवाब – ममता बनर्जी
Q. 10- हाल ही में मिसेज वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी है?
जवाब – त्सेगा गेलई
सरकारी एग्जाम में पास होने के लिए आपको Daily Current Affairs की जानकारी होना बहुत जरूरी है. Daily Current Affairs in Hindi में जानकारी आगे भी देते रहेंगे. आज के Daily Current Affairs February 2025 के सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हैं.