Budget 2025 : देश के केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट 2025- 26 पेश किया. जिसमे से कुछ प्रोडक्ट के दम बड़े हैं और कुछ के नहीं. आईए जानते हैं 2025 के Budget में कौन-कौन से सामान सस्ता और महंगा हुआ है.
2025 की बजट में देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कृषि, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमो, निवेश ने विश्व निर्यात पर खास ध्यान दिया है. वित्त मंत्री सीतानिर्मणा ने कहा कि यह बजट भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे ले जाने के लिए तैयार किया गया है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने की घोषणा की है उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वाहन पर टैक्स कम करने का ऐलान किया है जिसे इन गाड़ियों की खरीद आसान और के किफायतीहो जाएगी.
चलिए जानते हैं Budget 2025 में किन सामानो को सस्ता किया है.
1- मेडिकल उपकरण
2- मोबाइल के लिथियम आयन बैटरी
3- LED – LCD TV
4- EV बाईक -स्कूटी और EV गाड़िया
5- 36 कैंसर दवाएं
6- लेदर गुड्स
7- फिश पेस्ट
8 भारत में बने कपड़े
9- कई खनिज
जानिए बजट 2024 में क्या हुआ महंगा
1- फ्लैट पेनल डिस्प्ले, TV डिस्प्ले
2- फैरिक (Knitted Fabrics)