AIIMS Deoghar Vacancy : 2025 में नौकरी पाने का शानदार मौका , इस दिन तक करें आवेदन

---Advertisement---
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

AIIMS Deoghar Vacancy 2025: अगर आप मेडिकल साइंस में कैरियर बनाना चाहते हैं तो ऑल इंडस्ट्रीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ने बंपर पदों पर भर्ती निकली है जो 17 फरवरी 2025 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन सबमिट कर सकते हैं

अगर आप मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाना है की सोच रहे हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके काम का है. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज देवघर ने सीनियर और जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पदों के लिए आवेदन शुरू हो गई है पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एम्स देवघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं. ये है वेबसाइट aiimsdeoghar. edu. in यहीं से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करें.

जॉब का विवरण : (Job Details)

  • संस्था का नाम – AIIMS देवघर
  • पद का नाम – सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट
  • पदों की कुल संख्या – 104 + 12
  • स्थान – AIIMS देवघर

Sarkari Job : इस हफ्ते की टॉप जॉब निकली 16000 से ज्यादा नौकरियां

आवेदन शुल्क :

AIIMS Deoghar Vacancy 2025 सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन करने वाले सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों कहेतु लिए आवेदन शुल्क 3000/- है जबकि ST, SC और PWBD वर्ग के लिए आवेदन शुल्क नहीं है. AIIMS Deoghar के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है. जिसका अकाउंट नंबर 41792595056 और IFSC कोड़ SBIN0064014 है.

AIIMS Deoghar में चयन कैसे होगा

इन दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा लिया जाएगा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति प्रारंभिक रूप से 1 साल के लिए होगी जिसे प्रदर्शन के आधार पर 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

AIIMS Deoghar के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले एम्स देवघर की वेबसाइट aiimsdeoghar. edu. in पर जाएं

  • उसके बाद Job शेक्सन जाएं पर जाएं
  • सीरियल नंबर 124 और 125 में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में सही जानकारी भरे तथा आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें.
  • आवेदन फीस के भुगतान हेतु डिमांड ड्राफ्ट बनवाएं और उसकी रसीद भी आवेदन के साथ जोड़े.
  • एक लिफाफे में भरे हुए फॉर्म को डालिए. लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से ” Application for the Post of SR/JR in the Department of —- लिखा होना चाहिए.
  • इसके बाद आवेदन पत्र और फीस रसीद की सॉफ्ट कॉपी jr recruitment@aiimsdeoghar.edu.in पर भेजे.

महत्वपूर्ण Link :- https://www.aiimsdeoghar.edu.in/recruitments/list

जॉब की अधिक जनकरी के लिए https://raigarhnews.com/ पर विजिट करते रहे ,

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment